प्लस टू स्कूलों में 3120 स्नातकोत्तर शिक्षक होंगे बहाल !!
नियुक्ति के लिए कंप्यूटर आधारित होगी मुख्य परीक्षा प्लस टू के स्नातकोत्तर शिक्षकों के लिए कंप्यूटर आधारित मुख्य परीक्षा एक चरण में होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पिय प्रश्न होंगे। पेपर वन में सामान्य ज्ञान और हिंदी की 100 अंक के प्रश्न रहेंगे, वहीं पेपर टू में जिस विषय की परीक्षा होनी है उसके 300 अंक के प्रश्न रहेंगे। पेपर वन क्वालिफाइंग होगा, लेकिन 33 अंक लाना जरूरी होगा। 33 फीसदी अंक लाने पर ही संबंधित अभ्यर्थी के दूसरे पेपर की जांच की जाएगी।
झारखंड
में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत झारखंड कर्मचारी चयन आयोग
(जेएसएससी) ने प्लस टू स्कूलों में 3120 स्नातकोत्तर
शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन जारी कर दिया है।
आयोग
की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार नियमित 2855 पदों और बैकलॉग के 265
पदों पर नियुक्ति होगी। इसमें 2341 पदों
पर सीधी भर्ती होगी, जबकि 779 पद
हाई स्कूलों के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों से भरे जाएंगे। यानी करीब 25 फीसदी पद हाईस्कूल के शिक्षकों के लिए होंगे। अगर इसमें योग्य अभ्यर्थी
नहीं मिलेंगे तो सीधी भर्ती वाले अभ्यर्थियों से पद भरे जाएंगे। इसके लिए 25
अगस्त से 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे
जा सकेंगे। 2341 पदों के लिए कोई भी स्नातकोत्तर व
प्रशिक्षित अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। 2855 पदों होने
वाली नियमित नियुक्ति में 2137 पदों पर सीधी भर्ती होगी,
जिसमें वहीं, 718 पदों पर सीमित भर्ती
होगी। इसमें हाई स्कूलों में कार्यरत स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति
होगी। इसी तरह बैकलॉग पदों में 204 पदों पर सीधी भर्ती और
61 पदों पर सीमित भर्ती होगी। अभ्यर्थियों के झारखंड से
मैट्रिक और इंटरमीडिएट होना अनिवार्य किया गया है।
पेपर
टू में 50
अंक जरूरी
जिस
विषय की नियुक्ति होनी है पेपर टू में उसके सवाल रहेंगे। इसमें आने वाले अंक के
आधार पर मेधा सूची बनेगी। इसमें 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा,
वहीं एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को 45 फीसदी
अंक लाना होगा।
एक
जनवरी 2022
से होगी उम्र की गणना
एक जनवरी 2022 से उम्र की गणना होगी। न्यूनतम उम्र 21 साल तय की गई है। वहीं, अनारक्षित व कमजोर वर्ग के लिए 40, पिछड़ा के लिए 42,महिलाओं के लिए 43 , एससी व एसटी के लिए 45 साल अधिकतम उम्र तय की गई है।
Apply Online :- Click Here
Official Notification :- Download
Short Notification :- Download
Facebook Page :- Follow
Instagram Page :- Follow
Telegram Channel :- Join Here
0 Comments