Q1. विद्यार्थियों को प्रतिदिन लगभग 2200-2500 कैलोरी की आवश्यकता होती है एवं अधिकांश कैलोरी काबोहाइड्रेट से प्राप्त होती है । इसकी पूर्ति के लिए उसे प्रतिदिन खाना चाहिए
(1) 500 ग्राम गेहूँ
(2) 250 ग्राम चावल
(3) 320 ग्राम अनाज (चावल, गेहूँ आदि)
(4) 200 ग्राम आलू
Q2.
पर्वतारोही अपने साथ ऑक्सीजन का सिलेण्डर क्यों ले जाते हैं?
(1) अधिक ऊंचाई पर वायु नहीं होती है
(2) अधिक
ऊँचाई पर उपलब्ध वायु की मात्रा, भू-तल पर उपलब्ध मात्रा
से कम होती है
(3) अधिक
ऊंचाई पर वायु का ताप भ-तल के ताप से अधिक होता है।
(4) पर्वत पर वायु-दाब
भू-तल की अपेक्षा अधिक होता है
Q3.
जब लोलक वाली घड़ियाँ प्रचलित नहीं हुई थी. तब संसार के विभिन्न
भागों में समय मापन के लिए बहत-सी यूक्तियों का उपयोग होता था । निम्नलिखित में से
ऐसी कौन-सी युक्ति समय मापन के लिए प्रयुक्त होती थी?
(1) धूप घड़ी
(2) चाल घड़ी
(3) फर्श
घड़ी
(4) इनमें से कोई नहीं
Q4.
जब हम एक बर्तन में चीनी को गर्म करते हैं, तो
वह ताप, जिस पर चीनी पिघल जाती है, क्या
कहलाता है ?
(1) क्वथनांक
(2) वाष्पन
(3) गलनांक
(4) ऊर्ध्वपातन
Q5. वाष्पोत्सर्जन पौधों के लिए लाभदायक होता है क्योंकि इससे-
(1) रसारोहण में मदद
मिलती है
(2) खनिज
पदार्थों तथा जल का अवशोषण होता है।
(3) पौधों
को तापक्रम बनाए रखने में सहायता मिलती है
(4) उपरोक्त सभी
Q6.
प्रयोगशाला में अम्ल से जलने पर अधिक पानी से धोना चाहिए तथा
वैसलीन लगाने से पूर्व निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक उपचार करना चाहिए?
(1) 1% एसीटिक अम्ल या
नींबू के रस से धोना
(2) साधारण
नमक लगाना
(3) सोडियम
बाइकार्बोनेट घोल से एवं पुनः पानी से धोना
(4) सिल्वर नाइट्रेट से
साफ करना
Q7.
रमा ने अपनी माँ को अनाज रखे लोहे के ड्रम में नीम की सूखी पत्तियाँ
रखते देखा । रमा के द्वारा कारण पूछने पर उसकी माँ ने क्या उत्तर दिया?
(1) इन्हें डालने पर
चूहे अनाज नहीं खाते है ।
(2) इन्हें
डालने पर अनाज सूखता नहीं है
(3) इन्हें
डालने पर पीड़कों एवं सूक्ष्मजीवों से गेहूँ सुरक्षित रहते हैं।
(4) उपरोक्त सभी
Q8.
वायुयान में बैठे यात्री के फाउण्टेन पैन से स्याही रिस जाती है.
क्योंकि आकाश में होता है ?
(1) वायुमण्डलीय
दाब कम
(2) वायुमण्डलीय
दाब अधिक
(3) पैन
में तरल का घनत्व कम
(4) दोनों
(2) व (3)
Q9.
हैलीकॉप्टर में दो पंखे लगे होते हैं, क्योंकि
(1) कोणीय संवेग
संरक्षित रहता है
(2) जड़त्व
आघूर्ण परिवर्तन होता है
(3) गतिज
ऊर्जा बनाए रखता है
(4) इसके भार को संतुलित रखता है
Q10.
सोयाबीन में सबसे अधिक होता है
(1) खनिज
(2) प्रोटीन
(3) वसा
(4) विटामिन
Answer Key
1. |
(3) |
6. |
(3) |
2. |
(2) |
7. |
(3) |
3. |
(1) |
8. |
(1) |
4. |
(3) |
9. |
(1) |
5. |
(4) |
10. |
(2) |
0 Comments