सामान्य विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
1.अगर हम एक कमरे में चालु फ्रिज रख दें तो कमरे का
तापमान क्या होगा ?
(A) बढ़
जाएगा
(B) कम
हो जाएगा
(C) पहले
जितना ही रहेगा
(D) काफी
कम हो जाएगा
2.चन्द्रमा पर गुरुत्वीय त्वरण पृथ्वी के गुरुत्वीय
त्वरण का कितने गुना होता है?
(A) 6 गुना
(B)1/6 गुना
(C) 10 गुना
(D) 1/10 गुना
3.इन्द्रधुनष के बारे में कौन-सा कथन गलत है?
(A) इन्द्रधनुष
वर्षा में दिखाई देता है
(B) कभी-कभी
दो इन्द्रधनुष एक साथ में दिखाई देते हैं
(C) यह
सदैव सूर्य की विपरीत दिशा में दिखाई देते हैं
(D) उपर्युक्त
में से कोई नहीं
4. यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं
देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौन-सा दोष होगा?
(A) दूर
दृष्टि
(B) निकट
दृष्टि
(C) दृष्टि
वैषम्य
(D) उपर्युक्त
में से कोई नहीं
5. कैमरे का कौन-सा भाग आँख की रेटिना की तरह कार्य
करता है ?
(A) प्रकाश
छिद्र
(B) शटर
(C) लेंस
(D) फिल्म
6.कम्प्यूटर में प्रयुक्त आई. सी. चिप सामान्यत:
किसकी बनी होती है ?
(A) सिलिकॉन
की
(B) क्रोमियम
की
(C) सोना
की
(D) सीसा
की
7. 'डेसीबल' किसका मात्रक है ?
(A) ध्वनि
की तीव्रता का
(B) प्रकाश
की तीव्रता का
(C) ध्वनि
की आवृत्ति का
(D) ध्वनि
का तरंग दैर्घ्य का
8. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि ?
(A) सारी
ऊष्मा अन्दर ही रहती है
(B) यह
अन्तर्वस्तु का ताप बढ़ा देता है
(C) भाप
के व्याप्त हो जाने की क्रिया द्वारा
(D) इससे
पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
9. तड़ित चालक बनाए जाते हैं ?
(A) लोहे
के
(B) एल्युमिनियम
के
(C) ताँबे
के
(D) इस्पात
के
10. सूर्य की
ऊष्मा पृथ्वी पर निम्नलिखित में से किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है ?
(A) संवहन
(B) विकिरण
(C) संलयन
(D) ताप विनिमय
11. एनीमोमीटर
से क्या मापी जाती है ?
(A) वायु की आर्द्रता
(B) वायु की चाल
(C) समुद्रतल से ऊंचाई
(D) समुद्र की गहराई
12. बल्ब का
फिलामेंट किस धातु का बना होता है ?
(A) टंगस्टन का
(B) आयतन का
(C) नाइक्रोम का
(D) कार्बन का
13. हीरे की
चमक के लिए निम्नलिखित में से कौन से कारण हैं ?
(A) उच्च अपवर्तनांक
(B) उच्च घनत्व
(C) उच्च पारदर्शिता
(D) अतिकठोरता
14. बैरोमीटर
के पाठ का यकाएक गिर जाना किस सम्भावना को प्रदर्शित करता है ?
(A) मौसम साफ रहेगा
(B) वर्षा आएगी
(C) आँधी आएगी
(D) अत्यधिक ठंड पड़ेगी
15. वर्षा की
बूंदे निम्नलिखित में से किसके कारण गोल हो जाती है ?
(A) वायुदाब
(B) गुरुत्व
(C) पृष्ठ तनाव
(D) श्यानता
16. ध्वनि की
चाल अधिकत्तम होती है ?
(A) निर्वात में
(B) वायु में
(C) जल में
(D) स्टील में
(A) धारिता का
(B) प्रेरकत्व का
(C) चुम्बकीय क्षेत्र का
(D) आवृत्ति का
18. किसकी
ध्वनि का पिच (Pitch) सर्वाधिक होता है ?
(A) शेर
(B) मच्छर
(C) मनुष्य
(D) हाथी
19. कौन
विद्युतरोधी नहीं है ?
(A) सीसा
(B) एबोनाइट
(C) चारकोल
(D) लाख
20. रेशम के
कीड़े का खाद्य पदार्थ है ?
(A) कीड़े-मकोड़े
(B) शहतूत के पत्ते
(C) घास
(D) पानी
21. त्वचा का मुख्य संघटक कौन है ?
(A) कोलेजन
(Collagen)
(B) बहुलक
(Polymer)
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) न्यूक्लिक
अम्ल
22 निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ प्रत्येक जीवित
कोशिका में पाया जाता है ?
(A) प्रोटीन
(B) पर्णहरित
(क्लोरोफिल)
(C) मंड
(D) हीमोग्लोबिन
23. पैलाग्रा रोग किस पोषक पदार्थ की लगातार कमी से
होता है ?
(A) साइनोकोबालामिन
(B) थाइमिन
(C) नियासिन
(D) ऐस्कार्बिक
अम्ल
24. सजीव कोशिका में ग्लूकोज के एक अणु के पूर्ण
ऑक्सीकरण से ATP के कितने अणुओं का शुद्ध लाभ होता है ?
(A) 4
(B) 38
(C) 45
(D) 35
25. मानव शशक एवं अन्य आवलीय स्तनियों में संसेचन
कहाँ होता है ?
(A) गर्भाशय
में
(B) योनि
में
(C) फैलोपियन
नलिका में
(D) अण्डाशय
में
0 Comments